
Maharajganj News :- कुछ ही घंटों में झूठी लूट का पुलिस ने किया खुलासा, ऑनलाइन गेमिंग में हारे पैसे छुपाने के लिए रची थी कहानी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोतवाली क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का भंडाफोड़ कर दिया। जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि लूट की वारदात झूठी थी, जिसे एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग में हारे ढाई लाख रुपये की भरपाई के लिए गढ़ा था। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार टोला कोदईपुर निवासी जितेंद्र यादव ने 29 मई की रात पुलिस को सूचना दी थी कि सोनरा गांव के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने डंडे से मारकर उससे ₹2,22,000 नकद व मोबाइल फोन लूट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में एसओजी और स्वाट टीम ने जांच शुरू की। मौके पर कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले और चिकित्सकीय परीक्षण में भी केवल दर्द की शिकायत पाई गई। तकनीकी जांच और बैंक खातों की पड़ताल में सामने आया कि जितेंद्र ने ऑनलाइन गेमिंग में लगभग ढाई लाख रुपये गंवा दिए थे। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि लूट की कहानी झूठी थी, ताकि वह परिजनों से सच्चाई छिपा सके। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कथित लूट में गया बैग बरामद कर लिया, हालांकि मोबाइल नहीं मिला। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 231 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि युवक द्वारा लूट की झूठी सूचना दी गई थी। युवक ने ऑनलाइन गेम खेलकर रुपये हार दिए थे। इस वजह से उसने झूठी सूचना देकर खुद को बचाने की कोशिश की, जिसका खुलासा कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश